कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. इस मामले में सारांश जैन नाम के एक युवक की एंट्री हुई है. सारांश को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वो शुजालपुर का रहने वाला है और इंदौर में एक ड्रोन कंपनी में काम करता है. इस बीच अब सारांश के परिवार सामने आया है. इस मामले में उनके परिवार ने कई खुलासे किए हैं.सारांश के पिता ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 18 अगस्त को पुलिस उनके बेटे को पूछताछ के लिए घर से ले गई. उनका कहना है कि सारांश 17 अगस्त को ही इंदौर से वापस लौटा था. सारांश के पिता ने बताया कि उनके बेटे ने उन्हें एक लड़की का नाम बताया था. हमें ठीक से याद नहीं कि उसका नाम क्या है. उसने कहा था कि वो एक एडवोकेट है उससे मुझे कुछ डॉक्यूमेंट बनवाने हैं. पिता ने कहा कि इस दौरान उसने कहा कि वो उससे प्रेम करता है. लेकिन परिवार ने उसे इस तरह के मामलों से दूर रहने की सलाह दी थी. मैंने उसका आज तक लड़के को कभी देखा ही नहीं मैंने उस लड़की को कभी देखा. बतौर पिता सारांश 17 तारीख को शुजालपुर आया था. इससे पहले वो 8-9 तारीख को चेन्नई में था. पिता ने कहा कि हमारी फोन पर बात होती थी. इस दौरान हम सिर्फ उसका हाल चाल पूछते थे.
अर्चना तिवारी के मामले में बड़ा खुलासा















Leave a Reply