Advertisement

रीवा में SIR मतदाता सूची का प्रकाशन, अब 15 जनवरी तक चलेगा दावा–आपत्ति का दौर

मतदाता सूची अपडेट! रीवा में SIR सूची जारी, दावा–आपत्ति शुरू

रीवा जिले में SIR के तहत मतदाता सूची का आज औपचारिक प्रकाशन कर दिया गया। सूची के सार्वजनिक होते ही अब दावा और आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में छूट गए हैं या जिनमें किसी प्रकार की त्रुटि है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा में सुधार का अवसर मिलेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के प्रथम चरण के पूर्ण होने के बाद 23 दिसंबर से मध्य प्रदेश सहित देश के 12 राज्यों में प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। इस दौरान डुप्लीकेट और मृत मतदाताओं के नाम हटाकर सूची को अपडेट किया गया है, ताकि मतदाता सूची अधिक पारदर्शी और सटीक बन सके। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, 21 जनवरी 2026 तक 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। वहीं, दावा और आपत्तियों के लिए 15 जनवरी 2026 तक का समय निर्धारित किया गया है। सभी दावों व आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम मतदाता सूची 14 फरवरी 2026 को प्रकाशित की जाएगी। प्रशासन का दावा है कि एसआईआर के पहले चरण में रीवा जिले में कार्यवाही सफलतापूर्वक पूरी की गई है और किसी भी पात्र मतदाता को जानबूझकर सूची से बाहर नहीं रखा गया। हालांकि, अभियान के दौरान कुछ लोग उपलब्ध नहीं हो पाए थे, जिन्हें अब दावा–आपत्ति अवधि में उचित दस्तावेजों के साथ नाम जुड़वाने का एक और अवसर दिया जाएगा। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय रहते अपनी प्रविष्टियों की जांच करें और किसी भी प्रकार की त्रुटि पाए जाने पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रहे।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *