रीवा शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी पुल पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए शासकीय संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद छोटी पुल पर काफी देर तक लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली और यातायात को सुचारू कराया। मृतक की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जो ताला रामगढ़, सेमरिया थाना क्षेत्र का निवासी था। सूरज रीवा में रहकर प्राइवेट काम करता था। बताया जा रहा है कि वह अपने मकान मालिक के बेटे के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और अज्ञात वाहन की पहचान व तलाश में जुट गई है। सिविल लाइन थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
रीवा: सिविल लाइन थाना क्षेत्र की छोटी पुल पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल














Leave a Reply