25 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह का रीवा दौरा, सेमरिया में होगा कृषक सम्मेलन
देश के गृह मंत्री अमित शाह का 25 दिसंबर को रीवा दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वे सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले कृषक सम्मेलन में शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम बसामन मामा में निर्मित गौशाला परिसर में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का मुख्य फोकस गौशाला के माध्यम से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने तथा उससे तैयार होने वाले जैविक खाद उत्पादों पर आधारित रहेगा। कार्यक्रम में जिले भर से बड़ी संख्या में किसान शामिल होंगे।
गृह मंत्री अमित शाह किसानों से सीधे संवाद करेंगे और प्राकृतिक खेती, जैविक उत्पाद एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने को लेकर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासन द्वारा सुरक्षा एवं आयोजन से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं तेज़ी से की जा रही हैं।














Leave a Reply