रीवा – जिला मुख्यालय से पैंतालीस किलोमीटर दूर स्थित लालगांव कस्बे में संचालित अन्नपूर्णा ज्वेलर्स की दुकान पर 22 दिसंबर को 11से 11.30 बजे के बीच ग्राहक बनकर पहुंचे दो बदमाशों ने लगभग चार से पांच लाख रुपए के कीमत की ज्वैलरी सोने की लाकेट आदि दुकान के काउंटर की दराज से निकाल कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित रामनिधि सोनी ने बताया कि जब यह घटना कारित हुई उस समय वे एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बनारस गये हुए थे दुकान पर उनकी पत्नी निर्मला सोनी थीं ग्राहक बनकर मोटर साइकिल से आए दो युवक जिनकी उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष थी उन्होंने चांदी का चंद्रमा खरीदा और उसके बाद सोने का लाकेट दिखाने के लिए कहा दुकान पर मौजूद पत्नी निर्मला सोनी ने जैसे ही दराज खोला उसी वक्त दो में से एक युवक ने आभूषण से भरा पूरा डिब्बा निकाल लिया जिसमें सोने के छः लाकेट सहित अन्य आभूषण थे जिसकी वर्तमान कीमत लगभग चार से पांच लाख रुपए थी लेकर मौके से फरार हो गये जो कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुए हैं। पीड़ित रामनिधि सोनी पत्नी निर्मला सोनी ने लालगांव पुलिस उप-थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई व न्याय की मांग करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ने और सारा आभूषण वापस दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं लालगांव के स्थानीय व्यापारियों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है कि दिन दहाड़े लूट और डकैती जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपी अभी तक लालगांव पुलिस की पकड़ से दूर हैं। जिससे लालगांव के व्यापारी स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
रीवा के लालगांव में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से चोरी ग्राहक बनकर आए बदमाश 5 लाख के सोने के आभूषण ले उड़े














Leave a Reply