Advertisement

कांस्टेबल गर्लफ्रेंड से पैसे लेकर की पढ़ाई! सालों तक किया शोषण,

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने सभी के होश उड़ा रखे हैं। यह कहानी है एक महिला आरक्षक की, जिसने अपने प्रेमी के सपनों को साकार करने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया पढ़ाई का खर्च, भावनात्मक सहारा और यहां तक कि खुद का भविष्य। लेकिन जब वही प्रेमी डिप्टी कलेक्टर की कुर्सी तक पहुंचा, तो रिश्तों की किताब का पन्ना पलट गया।

आठ साल का रिश्ता, लेकिन अंत विश्वासघात
पीड़िता ने बताया कि साल 2017 में पढ़ाई के दौरान उसकी मुलाकात दिलीप उइके से हुई। दोस्ती प्यार में बदली और फिर उसने पूरा जीवन उसके नाम कर दिया। पढ़ाई से लेकर कोचिंग तक का खर्च उठाया। डिप्टी कलेक्टर बनने की राह में हर कदम पर उसका साथ दिया। लेकिन लड़के को जब सफलता मिली, तब उसने लड़की को धोखा दे दिया।
महिला आरक्षक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिलीप ने शादी का झांसा देकर करीब आठ साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई। हर बार बहाने बनाकर जबरन गर्भपात कराया गया। कभी बड़ी बहन की शादी का बहाना, तो कभी मकान बनाने की बात कही।
दिसंबर 2024 में वह पीड़िता को अंडमान लेकर गया। वहां भी उसने उसका शारीरिक शोषण किया। वारंगल की यात्राओं में भी यही सिलसिला चलता रहा। मई 2025 में तीसरी बार जब युवती गर्भवती हुई, तो फिर दवाइयां खिलाकर गर्भपात करा दिया।

पैसे और कार में भी किया धोखा
महिला ने बताया कि दिलीप ने मकान बनाने और शादी का सपना दिखाकर उससे बैंक लोन लेकर 3 लाख 30 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इतना ही नहीं, उसके नाम पर मारुति ब्रेज़ा कार फाइनेंस करवाई और खुद इस्तेमाल करने के बाद उसे अपने नाम पर ट्रांसफर कर लिया।

थाने में दर्ज हुआ मामला
आखिरकार जब वादे और इंतजार का सिलसिला खत्म हुआ, तो महिला आरक्षक ने हिम्मत जुटाकर थाने का दरवाजा खटखटाया। बालोद के डोंडी थाने में आरोपी डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। मामला अब पुलिस की जांच के अधीन है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *