मऊगंज जिले के लौर थाना अंतर्गत उमरी गांव में एक सनसनीखेज़ चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए शादी की सामग्री सहित कीमती घरेलू सामान पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में फरियादी समभुवन द्विवेदी द्वारा थाना लौर में शिकायत दर्ज कराई गई है। फरियादी का आरोप है कि उन्होंने चोरी के मामले में शक के आधार पर दो आरोपियों को नामजद किया है, इसके बावजूद लौर पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत के कई दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। समभुवन द्विवेदी ने बताया कि न्याय की उम्मीद में उन्होंने पुलिस अधीक्षक मऊगंज सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी कार्रवाई की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया है। उन्होंने गांव के ही प्रदीप सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लगातार दबाव बना रहा है कि शिकायत में अपने ही परिवार के लोगों के नाम लिखवाए जाएं। फरियादी का कहना है कि इससे यह संदेह गहराता है कि प्रदीप सिंह को चोरी की जानकारी हो सकती है। यदि पुलिस उससे भी पूछताछ करे, तो चोरी का खुलासा संभव है।
मऊगंज: चोरी के आरोपियों के नामजद होने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं, फरियादी ने एसपी से लगाई गुहार















Leave a Reply