Advertisement

मोहन सरकार से पंगा पड़ा महंगा। जीतू पटवारी की अधूरी पोस्ट पर भाजपा का तीखा हमला

मोहन सरकार से पंगा पड़ा महंगा। जीतू पटवारी की अधूरी पोस्ट पर भाजपा का तीखा हमला मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की एक अधूरी सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी हलकों में नया विवाद खड़ा कर दिया है

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की एक अधूरी सोशल मीडिया पोस्ट ने सियासी हलकों में नया विवाद खड़ा कर दिया है। मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र विकास योजना को लेकर शेयर किए गए आधे-अधूरे वीडियो को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष पर जोरदार हमला बोला है और इसे “भ्रम फैलाने की कोशिश” बताया है।
भाजपा का कहना है कि जीतू पटवारी ने जल्दबाजी में अधूरा वीडियो साझा कर न सिर्फ तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, बल्कि खुद अपनी राजनीतिक किरकिरी भी करा ली। पार्टी ने सवाल उठाया कि जब मोहन यादव सरकार प्रदेश को मेट्रोपॉलिटन क्लस्टर के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है और इससे भोपाल, इंदौर-उज्जैन के साथ-साथ जावरा जैसे क्षेत्रों को भी लाभ मिलने वाला है, तो कांग्रेस को इस विकास से आखिर तकलीफ क्या है?
भाजपा ने सोशल मीडिया पर तीखे शब्दों में कहा कि अधूरे ज्ञान और तथ्यहीन आरोपों के जरिए जनता को गुमराह करना विश्वासघात के समान है। पार्टी का आरोप है कि कांग्रेस के पास अब कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वह आधे-अधूरे वीडियो और सस्ते प्रचार का सहारा ले रही है। भाजपा ने यह भी कहा कि इस तरह की राजनीति कांग्रेस की हताशा और लोकप्रियता की भूख को उजागर करती है।
गौरतलब है कि मोहन यादव सरकार प्रदेश में मेट्रोपॉलिटन विकास योजना को लेकर तेजी से काम कर रही है, जिससे निवेश, बुनियादी ढांचे और रोजगार के नए अवसर पैदा होने की उम्मीद है। जावरा और आसपास के क्षेत्रों को भी इस योजना से जोड़ने की तैयारी को सरकार एक बड़ी उपलब्धि के रूप में पेश कर रही है।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि जीतू पटवारी की यह अधूरी पोस्ट कांग्रेस के लिए उल्टी पड़ सकती है। भाजपा ने मांग की है कि कांग्रेस अध्यक्ष या तो पूरे तथ्यों के साथ बात रखें या फिर जनता से माफी मांगें। अब देखना यह होगा कि इस विवाद पर जीतू पटवारी क्या रुख अपनाते हैं और कांग्रेस इस सियासी घेरे से कैसे बाहर निकलती है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *