जल जीवन मिशन घोटाले की होगी जांच, सीईओ जिला पंचायत ने दिए 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश
रीवा। जिले में जल जीवन मिशन के नाम पर हुए कथित 100 करोड़ के घोटाले पर प्रशासन हरकत में आ गया है। अगस्त क्रांति मंच फाउंडेशन के संयोजक कुंज बिहारी तिवारी की शिकायत पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रीवा ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।
शिकायत में आरोप है कि शिवराजपुर, छुहिया, दूबी, बर्रोहा, रामपुर, पथरौला, खटखरी, जुझमानी, फुलहा सहित कई पंचायतों में करोड़ों रुपये खर्च दिखाए गए, लेकिन आज तक वहां पेयजल उपलब्ध नहीं है। स्कूलों और आंगनबाड़ी भवनों में भी पानी की सुविधा नदारद है।
सीईओ जिला पंचायत ने संबंधित अधिकारियों को 15 दिनों में विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेतावनी दी है कि जांच में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि जहां जनता बूंद-बूंद पानी को तरस रही है, वहीं जिम्मेदार अफसर और नेता इस घोटाले की रकम से ऐशो-आराम में लगे हुए हैं। अब देखना होगा कि यह मामला कठोर कार्रवाई तक पहुंचता है या फिर राजनीतिक दबाव में ठंडे बस्ते में चला जाता है।















Leave a Reply