रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगांव से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां 19 वर्षीय नवविवाहिता संध्या यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की शादी महज 8 माह पूर्व हुई थी। परिजनों के अनुसार, पति द्वारा तलाक की मांग किए जाने से संध्या मानसिक रूप से बेहद परेशान थी। मृतका के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने अपने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में उल्लेख है कि ससुराल पक्ष द्वारा 3 लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही थी, जबकि मृतका के पिता पहले ही 2 लाख रुपये दे चुके थे। मृतका के चाचा ने बताया कि बीते चार दिनों से संध्या को ससुराल में खाना तक नहीं दिया जा रहा था। सुसाइड नोट में उसने लिखा है— “बलम जी, आप तलाक चाह रहे थे, मैं दुनिया ही छोड़कर जा रही हूं।” इसके साथ ही उसने पति व ससुराल वालों द्वारा मारपीट किए जाने का भी आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही सेमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।
सेमरिया में 19 वर्षीय नवविवाहिता की आत्महत्या, सुसाइड नोट में पति व ससुराल पर दहेज प्रताड़ना का आरोप















Leave a Reply