रीवा (बैकुंठपुर)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 129वें संस्करण का आयोजन आज रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा अंतर्गत बैकुंठपुर मंडल में उत्साहपूर्वक किया गया। नगर के बूथ क्रमांक 205 पर आयोजित इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी डॉ. अनिल पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के संबोधन को लाइव सुना।कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने राष्ट्र निर्माण, जल संरक्षण और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। डॉ. अनिल पटेल ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री जी के विचार समाज के हर वर्ग को ऊर्जा प्रदान करते हैं और ‘मन की बात’ कार्यक्रम जन भागीदारी का एक सशक्त माध्यम बन चुका है।कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति: इस अवसर पर मुख्य रूप से मन की बात के जिला सह प्रभारी श्री सत्यप्रकाश पाण्डेय जी, मण्डल अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर कुशवाहा जी, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्री बृजेंद्र भुजवा जी एवं पार्षद श्री वीरेंद्र सोनी जी उपस्थित रहे।साथ ही मंडल उपाध्यक्ष श्री विजय सिंह जी, मंडल मंत्री श्री भारत ताम्रकार, बूथ अध्यक्ष श्री हरिशंकर वर्मा, बूथ मंत्री श्री रामलाल सोंधिया जी, बी.एल.ए.-2 श्री मनोज कुशवाहा जी सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय नगरवासी मौजूद रहे। सभी उपस्थित जनों ने प्रधानमंत्री जी के संदेशों को आत्मसात कर जन-कल्याण के कार्यों में जुटने का संकल्प लिया।
बैकुंठपुर बूथ 205 पर आयोजित हुआ ‘मन की बात’ कार्यक्रम, डॉ. अनिल पटेल रहे उपस्थित













Leave a Reply