शासकीय सुपर स्पेशलिटी में 1 इंच का कट कर ओपन हार्ट सर्जरी, रचा नया कीर्तिमान
रीवा के शासकीय सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में चिकित्सा जगत के इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया है। यहां मात्र 1 इंच का कट लगाकर मिनिमल इनवेसिव कार्डियक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई। यह उपलब्धि अब तक केवल महाराष्ट्र और दिल्ली में ही संभव हो पाई थी।
डॉ. इमरान मंसूरी ने बताया कि यह अपनी तरह की पहली सर्जरी है, जिसमें पारंपरिक ओपन हार्ट प्रक्रिया की जगह मिनिमल इनवेसिव तकनीक का प्रयोग किया गया। करीब 5 घंटे तक चले इस जटिल ऑपरेशन में भोपाल से आए डॉ. मुनीर अहमद खान और डॉ. पूजा दास ने भी अहम भूमिका निभाई।
पिछले ढाई महीने में अस्पताल में 18 सफल ओपन हार्ट सर्जरी की जा चुकी हैं, लेकिन यह पहली बार है जब इतनी उन्नत तकनीक का इस्तेमाल हुआ। संसाधनों की कमी के बावजूद चिकित्सकों ने यह उपलब्धि हासिल कर रीवा को मेडिकल हब की दिशा में एक बड़ा कदम दिलाया है।















Leave a Reply