Advertisement

नए साल के स्वागत को तैयार मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी, 20 हजार पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद

न्यू ईयर पर सफारी तैयार 20 हजार पर्यटकों की उम्मीद

नए साल का आगाज़ प्रकृति और वन्य प्राणियों के बीच करने के इच्छुक पर्यटकों के लिए विंध्य क्षेत्र का प्रमुख पर्यटन स्थल महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी पूरी तरह तैयार है। नए साल के मौके पर यहां करीब 20 हजार पर्यटकों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। विश्व की इकलौती व्हाइट टाइगर के लिए समर्पित इस सफारी में पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है। सफारी परिसर में तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं और पर्यटकों का आवागमन अभी से शुरू हो चुका है। सफारी के डायरेक्टर रामेश्वरम टीकम ने बताया कि भीड़ को व्यवस्थित तरीके से संभालने के लिए 8 टिकट काउंटर बनाए गए हैं। इसके साथ ही एंट्री और एग्जिट गेटों की संख्या बढ़ाई गई है, ताकि पर्यटकों को किसी तरह की असुविधा न हो। पर्यटकों की सुरक्षा और सुचारू आवाजाही के लिए सफारी परिसर में बैरिकेडिंग, अतिरिक्त सुरक्षा गार्डों की तैनाती की जा रही है। वन्य प्राणियों और पर्यटकों की निगरानी के लिए आसपास के वन मंडलों के वनरक्षक, साथ ही पुलिस बल का भी सहयोग लिया जा रहा है। यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है। बताया जा रहा है कि 25 दिसंबर से ही पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। जबलपुर, प्रयागराज और बनारस सहित आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में पर्यटक परिवार के साथ सफारी पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले साल नए साल पर करीब 18 हजार पर्यटक मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी पहुंचे थे। इस बार यह आंकड़ा और बढ़ने की उम्मीद है। कुल मिलाकर, नए साल का जश्न अगर प्रकृति और वन्य प्राणियों के सान्निध्य में मनाना है, तो मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *