Advertisement

रीवा में सरकारी जमीन कब्जे को लेकर हिंसा, दो गुटों में लाठी-डंडे और पत्थरबाजी, कई घायल

सरकारी जमीन पर बवाल लाठी-डंडे, पत्थरबाजी

रीवा में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच जमकर हिंसा हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों व पत्थरों से हमला कर दिया। इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गए हैं। दरअसल पूरा मामला रीवा जिले के पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पटियारी का है। यहां सरकारी जमीन पर बीते करीब 30 वर्षों से एक पक्ष के कब्जे को लेकर दूसरे पक्ष ने आपत्ति जताई थी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। झड़प के दौरान दोनों ओर से लाठी-डंडे चले और जमकर पत्थरबाजी हुई, जिससे गांव में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना में वर्मा परिवार के कई सदस्य सहित अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पनवार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। थाना प्रभारी पंवार प्रवीण उपाध्याय का कहना है की मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *