सेमरिया नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में ऐतिहासिक जनसमर्थन के साथ विजयी रहीं पदमा रोहिणी कुशवाहा ने जीत के बाद सेमरिया की जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया है। जीत के उपरांत जारी अपने संदेश में उन्होंने कहा कि यह सफलता केवल उनकी व्यक्तिगत जीत नहीं, बल्कि सेमरिया की जनता की उम्मीदों, विश्वास और एकजुटता का परिणाम है। उन्होंने प्रत्येक मतदाता, कार्यकर्ता और समर्थक को इस विजय का वास्तविक सहभागी बताया। श्रीमती कुशवाहा ने कहा कि चुनाव के दौरान हर वार्ड, हर मोहल्ले और हर समाज से मिला स्नेह और समर्थन उन्हें और अधिक जिम्मेदारी के साथ जनसेवा करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में उनका पहला लक्ष्य समावेशी विकास, पारदर्शी प्रशासन और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब चुनाव समाप्त हो चुका है और आगे सभी वर्गों को साथ लेकर सेमरिया के विकास के लिए मिल-जुलकर काम किया जाएगा। शहर के बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाइट और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। अपने संदेश के अंत में उन्होंने कहा “सेमरिया की जनता ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, मैं उस पर पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ खरी उतरने का प्रयास करूंगी।” इस जीत के साथ सेमरिया नगर परिषद में एक नए विकास अध्याय की शुरुआत मानी जा रही है।
सेमरिया नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस की जीत, पदमा रोहिणी कुशवाहा 700 वोट से निर्वाचित














Leave a Reply