Advertisement

नववर्ष पर चिरहुलानाथ हनुमान मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, 50 हजार से अधिक भक्तों की उम्मीद

न्यू ईयर पर हनुमान भक्ति चिरहुलानाथ में श्रद्धालुओं का सैलाब

नववर्ष के अवसर पर रीवा के प्रसिद्ध चिरहुलानाथ हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। साल के पहले दिन भगवान हनुमान के दर्शन और सुख-समृद्धि की मन्नत लेकर हजारों भक्त मंदिर पहुंचे। सुबह 5 बजे से ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी और सुबह 11 बजे तक करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।⁷ चिरहुलानाथ हनुमान मंदिर रीवा शहर का एकमात्र ऐसा मंदिर माना जाता है, जहां हर साल नववर्ष के पहले दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। मान्यता है कि वर्ष के पहले दिन यहां दर्शन करने से साल भर सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है। इस बार प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से दर्शन कराए जा रहे हैं, ताकि किसी को असुविधा न हो। मंदिर के गर्भगृह के पास अधिक भीड़ न लगे, इसके लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है। नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला स्वयं मौके पर मौजूद रहे और पुजारी के साथ मिलकर भक्तों का प्रसाद चढ़ाते नजर आए। नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की प्राथमिकता है। किसी भी भक्त को परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। अनुमान है कि दिन भर में 50 हजार से अधिक श्रद्धालु चिरहुलानाथ हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *