नव वर्ष के अवसर पर गृह विभाग द्वारा रीवा एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एसपी से पदोन्नत कर DIG बनाया गया है। 1 जनवरी को रीवा DIG हेमंत सिंह चौहान ने शैलेन्द्र सिंह चौहान के कंधे पर एक और स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी और शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इस मौके पर पुलिस विभाग में खुशी का माहौल देखने को मिला। वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने DIG बने शैलेन्द्र सिंह चौहान को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
DIG शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहां की
नव वर्ष के अवसर पर मिले इस सम्मान और जिम्मेदारी के लिए मैं गृह विभाग और वरिष्ठ अधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं प्रदेश और जिले की जनता को नए साल की शुभकामनाएं देता हूं और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने का हर संभव प्रयास करूंगा।”
निश्चित ही शैलेन्द्र सिंह चौहान की यह उपलब्धि रीवा पुलिस के लिए गर्व का विषय है। नए पद के साथ उनसे बेहतर कानून-व्यवस्था और प्रभावी पुलिसिंग की उम्मीद की जा रही है।















Leave a Reply