Advertisement

रीवा के ओवरब्रिज पर ट्रक ने 5 को टक्कर मारीः सड़क पर लहूलुहान पड़े रहे, गंभीर रूप से घायल; ड्राइवर फरार

रीवा शहर के पड़ा रेलवे ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां एक अज्ञात वाहन ने एक के बाद एक कई मोटरसाइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस भीषण दुर्घटना में करीब 5 लोग घायल हुए हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। टक्कर मारने के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

अस्पताल में भर्ती, पहचान की कोशिश जारी

स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद करते हुए एंबुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय (SGMH) पहुंचाया। घायलों की हालत अति गंभीर बताई जा रही है, फिलहाल उनकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ब्रिज पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू कराया।

CCTV से आरोपी की तलाश

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ब्रिज और आसपास के रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि टक्कर मारने वाले वाहन और चालक की पहचान की जा सके।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *