मऊगंज जिले की मऊगंज जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत पन्नी में हुए सरपंच उपचुनाव का फैसला आखिरकार सामने आ गया है। करीब 7 महीने से खाली पड़ी सरपंच की कुर्सी पर अब नया नेतृत्व काबिज हो गया है। पूर्व सरपंच रामदरस मिश्रा के निधन के बाद रिक्त हुए इस पद के लिए कराए गए उपचुनाव में 04 प्रत्याशी मैदान में थे। लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कुल 3269 मतदाताओं में से 1918 मतदाताओं ने मतदान किया, जो मजबूत जनभागीदारी का संकेत है।
मतगणना के दौरान मुकाबला रोमांचक रहा, लेकिन जैसे-जैसे रुझान साफ होते गए, तस्वीर भी स्पष्ट होती चली गई। अंततः महेंद्र मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ते हुए 300 से अधिक मतों के भारी अंतर से सरपंच पद पर शानदार जीत दर्ज की। परिणाम घोषित होते ही ग्राम पंचायत पन्नी में उत्सव का माहौल बन गया। समर्थकों ने एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं, ढोल-नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया गया














Leave a Reply