शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब गारमेंट्स और हैंडलूम की दो दुकानों में अचानक आग लग गई। आग की सूचना पुलिस द्वारा दुकानदारों को रात करीब 2 बजकर 42 मिनट पर दी गई।
गारमेंट्स शॉप संचालक राम नरेश जायसवाल ने बताया कि पुलिस ने फोन कर दुकान में आग लगने की जानकारी दी। आग इतनी भीषण थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार के अनुसार दुकान में रखे करीब एक लाख रुपये नगद समेत 30 से 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
वहीं पास स्थित हैंडलूम दुकान के संचालक मनीष पुरवार ने बताया कि उनकी दुकान में भी आग लगने की सूचना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा दी गई। आग से दुकान में रखा पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे उन्हें 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दोनों दुकानों का सामान पूरी तरह जल चुका था।
फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।















Leave a Reply