Advertisement

घर में घुसकर मारपीट का मामला: न्याय न मिलने से पीड़ित परिवार ने मऊगंज एसपी से लगाई गुहार

शाहपुर थाना क्षेत्र के दुबिया गांव में मारपीट का मामला, कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित परिवार ने एसपी से मांगा न्याय

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दुबिया में घर में घुसकर मारने का वीडियो सामने आया था तिवारी परिवार के ऊपर घर में घुस के मारपीट का मामला प्रकाश में आया था इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मामले को पंजीबद्ध किया कुछ दिन पूर्व का या मामला है इसके बाद आज परिजनों के द्वारा मऊगंज एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि शाहपुर पुलिस की कार्यवाही सेवा संतुष्ट नहीं है और ना ही पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही की जा रही है लगातार सामने वाली पार्टी उनको धमकियां दे रही है एसपी से न्याय की गुहार लगाते हुए उन्होंने आवेदन पत्र दिया मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुबिया में घर के अंदर घुसकर हत्या की नीयत से की गई गंभीर मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। पीड़ित ज्ञानेन्द्र तिवारी, निवासी ग्राम दुबिया, ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 को शाम करीब 4 बजे गांव के ही सुरेन्द्र गिरि (निवासी मलकपुर) और पुष्कर गिरि (निवासी दुबिया) ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट की। बीच-बचाव करने पर परिवार की महिलाओं और बच्चों के साथ भी मारपीट की गई। घटना की शिकायत करने जब वे पुलिस चौकी गए, उसी रात करीब 7–8 बजे आरोपियों ने एक बार फिर एकराय होकर उनके घर में घुसकर लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान रानी गिरि ने प्रतिमा तिवारी के गले से सोने की लॉकेट भी छीन ली और बच्चियों को गंदी-गंदी गालियां देते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई। हमले में कलावती तिवारी के बाएं पैर, सिर और गाल में गंभीर चोटें आईं, वहीं प्रतिमा तिवारी के बाएं जांघ में 3-4 लाठी के निशान हैं। पीड़ितों का कहना है कि 31 दिसंबर को पुलिस चौकी खटखरी और थाना शाहपुर में शिकायत देने के बावजूद न तो गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया और न ही मेडिकल परीक्षण कराया गया। अब पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन देकर आरोपियों के खिलाफ तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर मेडिकल परीक्षण कराने और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों द्वारा लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है, जिससे पूरा परिवार दहशत में है। फिलहाल मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं और उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई गई है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *