मऊगंज थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच चल रहे जमीनी विवाद ने उस समय गंभीर रूप ले लिया जब एक पक्ष के विनोद कुमार मिश्रा के समर्थन में मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल बराव मोड़ बायपास स्थित बाबा ढाबा के पास धरने पर बैठ गए। विधायक का कहना है कि जब तक जमीन विवाद का निराकरण नहीं हो जाता, तब तक वे धरना स्थल से नहीं हटेंगे। धरने के दौरान एक पक्ष के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसने विधायक प्रदीप पटेल पर जमीन जबरन कब्जा करवाने का आरोप लगाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। इस बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने विधायक पर हमला करने का प्रयास किया और विधायक मुर्दाबाद के नारे लगाए, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया और दोनों पक्षों को समझाइश दी गई। पुलिस ने दूसरे पक्ष के युवक लल्लू पाण्डेय को भी गिरफ्तार किया था, जिसे बाद में छोड़ दिया गया। रिहा होने के बाद युवक परिजन के साथ धरना स्थल पर पहुंचा और सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी दी। युवक ने खुद को आग लगाने की कोशिश भी की, जिसे मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते रोक लिया। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और हालात पर नजर बनाए हुए है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई हथी। पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।
जमीनी विवाद ने पकड़ा तूल: मऊगंज में विधायक धरने पर बैठे, हंगामा और आत्मदाह की धमकी














Leave a Reply