इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच रीवा में भी गंदे पानी को लेकर हालात चिंताजनक बताए जा रहे हैं। शहर के कई वार्डों में लोग लंबे समय से बदबूदार और दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वर्षों से नलों में गंदा पानी आ रहा है, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं हुआ। इंदौर की घटना के बाद अब लोगों में डर बढ़ गया है कि कहीं रीवा में भी ऐसी ही कोई बड़ी और अप्रिय घटना न हो जाए। लोगों का आरोप है कि कई बार पानी देखने में साफ लगता है, लेकिन उपयोग करने पर उसमें बदबू और दूषित होने का अहसास होता है। सबसे अहम बात यह है कि खुद रीवा के महापौर ने इस खतरे को स्वीकार किया है। उन्होंने इंदौर की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि प्रशासनिक रवैये और कामकाज के तरीके को देखते हुए रीवा में भी इंदौर जैसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। महापौर के मुताबिक शहर के कई वार्डों में स्थिति बेहद खराब है और समय रहते सुधार नहीं हुआ तो बड़ा हादसा हो सकता है। अब सवाल यह है कि चेतावनी के बावजूद प्रशासन कब जागेगा और शहरवासियों को साफ और सुरक्षित पेयजल कब मिलेगा।
इंदौर के बाद रीवा में भी गंदे पानी का खतरा, महापौर ने मानी बड़ी घटना की आशंका














Leave a Reply