त्योंथर एसडीएम पीएस त्रिपाठी की जांच में धान के अवैध भंडारण एवं शासकीय बारदाना के दुरुपयोग का मामला सामने आने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है। जांच में दोषी पाए जाने पर समिति प्रबंधक समेत दो लोगों के खिलाफ जनेह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विनीत मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने परसिया खरीदी केंद्र क्रमांक एक और दो के प्रबंधक शैलेंद्र तिवारी उर्फ ददन एवं उनके भाई प्रदीप तिवारी, निवासी चंद्रपुर, के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों ने धान के अवैध भंडारण और शासकीय बारदाना का दुरुपयोग कर शासन से धोखाधड़ी की। जांच के दौरान चंद्रपुर गांव स्थित प्रदीप तिवारी के फार्म हाउस पर 977 बोरी धान अवैध रूप से भंडारित पाई गई। मौके पर उपार्जन केंद्र में उपयोग होने वाले शासकीय बारदाना भी बड़ी मात्रा में मिले, जिनमें धान भरा हुआ था और उन पर सरकारी टैग लगे हुए थे। बताया गया कि शैलेंद्र तिवारी उर्फ ददन परसिया क्रमांक एक और दो के उपार्जन केंद्रों के प्रभारी भी हैं। इन्हीं केंद्रों को प्रदाय किए गए शासकीय बारदानों का उपयोग उनके निजी फार्म हाउस में धान भंडारण के लिए किया गया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को जनेह थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण की विस्तृत जांच की जा रही है।
त्योंथर में धान घोटाला उजागर, 977 बोरी अवैध भंडारण पर समिति प्रबंधक समेत दो पर एफआईआर















Leave a Reply