Advertisement

चोरहटा थाना क्षेत्र के मध्यपुर गांव में अवैध ब्लास्टिंग का आरोप, सैकड़ों परिवारों की जान खतरे में

मध्यपुर में रात की ब्लास्टिंग से दहशत, पानी की टंकी और आंगनबाड़ी में दरारें, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

थाना चोरहटा अंतर्गत तहसील हुजूर के ग्राम मध्येपुर में आवासीय घरों के पास रात के समय की जा रही ब्लास्टिंग से ग्रामीणों में भारी आक्रोश और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि शासकीय भूमि के समीप सुरेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह और रजनीश सिंह द्वारा रात में पत्थर निकालने के लिए ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे आसपास रहने वाले सैकड़ों गरीब परिवारों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। ग्रामीणों के अनुसार, ब्लास्टिंग के कारण पानी की टंकी की सीढ़ियां गिरने लगी हैं और टंकी में दरारें आ गई हैं। इसके साथ ही पास स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की दीवारों में भी दरारें पड़ गई हैं, जिससे बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि ब्लास्टिंग के दौरान पत्थर उड़कर घरों के अंदर तक पहुंच रहे हैं, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है और जनहानि की आशंका बनी हुई है। रात के समय होने वाली इन गतिविधियों से ग्रामीणों की नींद और सामान्य जीवन भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की तत्काल जांच कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए और ब्लास्टिंग पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि किसी बड़े हादसे से पहले स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *