बिजली के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ने के दौरान करंट की चपेट में आए युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार, निवासी जिला चित्रकूट के रूप में हुई है। बताया गया कि 27 दिसंबर को सुरेंद्र कुमार बिजली के खंभे पर चढ़कर तार जोड़ने का कार्य कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें तेज करंट लग गया। गंभीर अवस्था में उन्हें तत्काल शासकीय संजय गांधी अस्पताल, रीवा में भर्ती कराया गया, जहां लगातार इलाज चल रहा था। उपचार के दौरान हालत में सुधार नहीं हो सका और अंततः उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिजली पोल पर काम करते समय करंट की चपेट में आए युवक की इलाज के दौरान मौत










Leave a Reply