सिंगरौली, 5 जनवरी। तहसीलदार कोर्ट के कार्यों में अनियमितता पाए जाने के आरोप में कलेक्टर सिंगरौली ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कलेक्टर के निर्देशों पर तहसीलदार सरई को तत्काल प्रभाव से कलेक्ट्रेट कार्यालय में संलग्न कर दिया गया है और उन पर अनियमितताओं को लेकर कारण बताओ नोटिस (SCN) जारी किया गया है। इसी के साथ तहसीलदार कोर्ट में तैनात कोर्ट रीडर को निलंबित कर दिया गया है।
इसके अतिरिक्त नायब तहसीलदार खनुआ तथा उनसे सम्बद्ध कोर्ट रीडर को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया है।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि राजस्व न्यायालय एवं तहसीलदार कोर्ट के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए गए अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह कार्रवाई कलेक्टर सिंगरौली के @CollectorSGL आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी साझा की गई है।















Leave a Reply