रीवा में मोबाइल व्यापारी के घर चोरी : 12 तोला सोना और 2.50 लाख कैश पार, कैमरे का डीबीआर भी ले गए चोर…
बिछिया थाना क्षेत्र के गुलाब बाग में हुई चोरी, फॉरेंसिक टीम ने किया घटना स्थल का निरीक्षण…
रीवा में मोबाइल व्यापारी के घर में चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।
सुने आवास का ताला तोड़कर घर में घुसे चोरों ने लाखों कीमती सोने चांदी के जेवराज सहित ढाई लाख रुपए कैश पार कर दिए।
इतना ही नहीं चोरों ने साक्ष्य छिपाने के लिए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर तक निकालकर अपने साथ ले गए।
फिलहाल इस घटना की जानकारी पीड़ित मोबाइल व्यापारी को घटना के दूसरे दिन हुई, जिसकी सूचना पुलिस को देने के बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
पुलिस ने फिलहाल मामले में पीड़ित व्यापारी की शिकायत पर आगया चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है और चोरों की पताशाजी शुरू कर दी है।
दरअसल चोरी की है बड़ी वारदात शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के कुठुलिया स्थित गुलाब बाग की है।
जानकारी के मुताबिक गुलाबबाग निवासी मोहम्मद आकिब जो मोबाइल का कारोबार संचालित करते हैं, वह बीते दिवस अपने परिवार के साथ घोघर स्थित पुराने घर गए हुए थे।
इधर व्यापारी के सूने आवास में अज्ञात चोरों ने धावा बोलते हुए ना सिर्फ सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए, बल्कि नगदी रूपों के साथ-साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरो की डीबीआर तक अपने साथ ले गए।
पीड़ित व्यापारी की माने हाल ही में 5 6 माह पूर्व उनकी शादी हुई थी, जिसके चलते घर में तकरीबन 12 तोला सोना रखा हुआ था, इसके अलावा कारोबार के सिलसिले में ढाई लाख रुपए कैश भी रखे हुए थे जिसे अज्ञात चोरों ने पार कर दिए हैं।
फिलहाल घटना की शिकायत मिलने के बाद बुधवार की शाम फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना से जुड़े साक्ष्य को एकत्रित किया है।
वहीं बिछिया थाना पुलिस ने फिलहाल अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है और जल्द ही चोरों की धर पकड़ कर वारदात का खुलासा करने की बात कही है।















Leave a Reply