रीवा। समान थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल परिसर में हुई मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। निजी अस्पताल के सामने बुलेट सवार युवक ने सड़क पार कर रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक के जबड़े में गंभीर चोट आई है।
हादसे के बाद बिगड़ा माहौल
जानकारी के अनुसार बुलेट सवार युवक करण जायसवाल ने सड़क पार कर रहे बलराम पटेल को टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोगों ने आरोपी को मौके पर पकड़ लिया और घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। परिचितों ने करण से इलाज कराने की बात कही।
अस्पताल में बुलाए साथी, लाठी-डंडों से हमला
आरोप है कि इसी दौरान करण जायसवाल ने अपने 6–7 साथियों को फोन कर अस्पताल बुला लिया। इसके बाद अस्पताल परिसर में घायल के परिचित विजय पटेल के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की गई, जिससे उनके सिर में चोट आई।
CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
अस्पताल परिसर में लगी सीसीटीवी कैमरों में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
घायलSanjay Gandhi Hospital रेफर
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाया। गंभीर रूप से घायल बलराम पटेल को शासकीयSanjay Gandhi Hospital
रेफर किया गया।
मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
समान थाना पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर करण जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है और जल्द ही उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।















Leave a Reply