करहिया मंडी के सामने टला भीषणAccident, ट्रेलर अनियंत्रित होकर मिट्टी के टीले पर चढ़ा
मोटरसाइकिल सवार को बचाने में स्टेयरिंग फेल, दुकानों में घुसने से बाल-बाल बचा भारी वाहन
रीवा/चोरहटा।
चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत करहिया मंडी के सामने शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब 12 बजे एक बड़ा सड़कAccidentहोते-होते टल गया। सैनी एक्सप्रेस कार्गो का भारी ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर पर चढ़ गया और फिर सड़क किनारे बने मिट्टी के टीले से टकराकर रुक गया। सौभाग्य यह रहा कि ट्रेलर पास में स्थित दुकानों में नहीं घुसा, वरना भारी जान-माल की क्षति हो सकती थी।
अचानक सामने आया बाइक सवार, चालक ने लिया तेज मोड़
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर चालक के सामने अचानक एक मोटरसाइकिल सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में चालक ने तेज ब्रेक लगाते हुए ट्रेलर को मोड़ दिया। इसी दौरान ट्रेलर डिवाइडर पर चढ़ गया और उसका स्टेयरिंग सिस्टम फेल हो गया।
मिट्टी के टीले से टकराकर रुका ट्रेलर
स्थिति बिगड़ती देख चालक ने ट्रेलर को बाईं ओर मोड़ने की कोशिश की, जिससे वह सड़क किनारे बने मिट्टी के टीले पर जा चढ़ा और वहीं रुक गया। इससे बड़ा हादसा टल गया और आसपास की दुकानों व राहगीरों की जान बच सकी।
रात होने से कम था ट्रैफिक, नहीं हुई जनहानि
हादसे के समय सड़क पर आवागमन कम था, इसलिए किसी के गंभीर रूप से घायल होने या जनहानि की सूचना नहीं है। घटना के बाद कुछ देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
police पहुंची, ट्रेलर हटाने की कार्रवाई
सूचना मिलने पर चोरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। बाद में क्रेन की मदद से ट्रेलर को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई, जिससे यातायात को सामान्य किया जा सका।police ट्रेलर चालक से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ट्रेलर दुकानों में घुस जाता तो बड़ा नुकसान और कई लोगों की जान भी जा सकती थी। उन्होंने भारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।















Leave a Reply