Advertisement

Civil Line Police Station क्षेत्र में बकरी पालकों पर चोरों का कहर, 10 बकरियां बेहोश कर ले उड़े बदमाश

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बकरी पालकों पर चोरों का कहर, 10 बकरियां बेहोश कर ले उड़े बदमाश

Civil Line Police Station क्षेत्र में बकरी पालकों पर चोरों का कहर, 10 बकरियां बेहोश कर ले उड़े बदमाश

घर के बाहर से कुंडी लगाकर परिवार को बनाया बंधक, डेढ़ लाख रुपये का नुकसान

रीवा।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत झिरिया जंगल विभाग के पीछे बड़ी चोरी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात चोरों ने एक बकरी पालक परिवार को निशाना बनाते हुए 10 बकरियों को बेहोश कर चोरी कर लिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

वार्ड क्रमांक 6, आंगनवाड़ी केंद्र के पीछे रहने वाली बसंती सोधिया, निवासी झिरिया ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाशों ने पहले घर के बाहर से दरवाजे की कुंडी बंद कर दी, ताकि परिवार का कोई सदस्य बाहर न निकल सके। इसके बाद चोर घर के बाड़े में बंधी बकरियों के पास पहुंचे और किसी नशीले पदार्थ का इस्तेमाल कर 10 बकरियों को बेहोश कर दिया।

पीड़िता के मुताबिक परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह जब वह उठीं तो बाड़े में बकरियां नहीं दिखीं। तलाश करने पर चोरी की पुष्टि हुई। चोरी गई बकरियों की अनुमानित कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

घटना की सूचना तत्काल सिविल लाइन थानाPolice

को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ-साथ संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे बकरी पालक और गरीब परिवार बेहद असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। पुलिस ने जल्द आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *