Advertisement

चौथी शादी की तैयारी बनी खूनी संघर्ष की वजह, संपत्ति विवाद में बेटे ने 90 वर्षीय पिता पर किया जानलेवा हमला

चौथी शादी की तैयारी बनी खूनी संघर्ष की वजह, संपत्ति विवाद में बेटे ने 90 वर्षीय पिता पर किया जानलेवा हमला

चौथी शादी की तैयारी बनी खूनी संघर्ष की वजह, संपत्ति विवाद में बेटे ने 90 वर्षीय पिता पर किया जानलेवा हमला

रीवा। शहर के बिछिया थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज पारिवारिक विवाद सामने आया है, जहां चौथी शादी की तैयारी कर रहे 90 वर्षीय रिटायर्ड पटवारी पर उनके ही बेटे ने संपत्ति बंटवारे को लेकर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घटना शुक्रवार देर शाम बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिलपरा मोहल्ले की है। जानकारी के मुताबिक सिलपरा निवासी रिटायर्ड पटवारी राम रतन वर्मा की तीन पत्नियां हैं, जिन्हें उन्होंने एक ही परिसर में अलग-अलग दरवाजों और आंगनों के साथ रखा हुआ है। चौथी शादी की तैयारी की खबर जैसे ही परिवार तक पहुंची, तीनों पत्नियों और उनके परिजनों ने संपत्ति के तत्काल बंटवारे की मांग शुरू कर दी।

संपत्ति विवाद ने लिया हिंसक रूप

शुक्रवार शाम इसी मुद्दे को लेकर घर में जमकर विवाद हुआ। आरोप है कि इस दौरान तीसरी पत्नी के पुत्र महेंद्र वर्मा ने आपा खोते हुए अपने ही पिता राम रतन वर्मा पर जानलेवा हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार झगड़े के दौरान पिता द्वारा पुत्र को अपना बेटा मानने से इनकार करने पर आरोपी और ज्यादा भड़क गया और उसने हमला कर दिया।

अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग

हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत बेहद नाजुक बताई है। फिलहाल वे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार

मामले में बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि आरोपी पुत्र महेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। चौथी शादी की तैयारी से शुरू हुआ यह विवाद अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *