प्रधान आरक्षक और उसके भाई पर पत्नी-बेटे सहित मारपीट का आरोप
रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत राम निरंजन नगर में रास्ता अवरुद्ध होने को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। इस घटना में एक बैंककर्मी घायल हो गया, जबकि उसकी पत्नी और बेटे के साथ भी मारपीट किए जाने का आरोप लगाया गया है।
घायल की पहचान मुद्रिका प्रसाद पाल के रूप में हुई है, जो सिंगरौली जिले के पीएनबी बैंक में कैशियर के पद पर पदस्थ हैं। पीड़ित के मुताबिक वे अपने गांव से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में पुनीत चौबे के निर्माणाधीन मकान के पास मिक्चर मशीन सड़क पर रखी हुई थी, जिससे आवागमन बाधित हो रहा था। मशीन हटाने को लेकर हुए विवाद ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया।
पीड़ित का आरोप है कि विवाद के दौरान पुनीत चौबे और उनके भाई अरुण चौबे, जो विश्वविद्यालय थाना में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं, ने हमला किया। आरोप है कि प्रधान आरक्षक अरुण चौबे ने लोहे की रॉड से वार किया, जिससे मुद्रिका प्रसाद पाल घायल हो गए। साथ ही उनकी पत्नी सुमन पाल और बेटे के साथ भी मारपीट की गई।
घायल बैंककर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
लहाल बिछिया थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।














Leave a Reply