Advertisement

रीवा में दहशत का पर्याय बनी काली फॉर्च्यूनर कार, चिरहुला कॉलोनी में क्षतिग्रस्त हालत में मिली। आरोपी सुमित सिंह फरार

रीवा_समाचार, काली_फॉर्च्यूनर, सुमित_सिंह, रीवा_क्राइम_न्यूज़, चिरहुला_कॉलोनी, पुलिस_कार्रवाई, मध्यप्रदेश_समाचार, फरार_आरोपी, रीवा_हादसा, ब्रेकिंग_न्यूज़

शहर में दहशत का पर्याय बन चुकी काली फॉर्च्यूनर कार एक बार फिर सुर्खियों में है। बीती रात चिरहुला कॉलोनी के पास यह कार डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में मिली। मौके से कार सवार आरोपी सुमित सिंह फरार हो गया।

Read Also: रीवा में जमीनी विवाद पर लाठी-डंडे चले, महिला सहित दो घायल। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल।

जानकारी के अनुसार, आरोपी सुमित सिंह पूर्व में हत्या के मामले में जेल जा चुका है और फिलहाल जमानत पर बाहर था। बताया गया कि दशहरे के दिन भी सुमित सिंह ने तेज रफ्तार में पुलिस से बचने के लिए शहर की सड़कों पर रैश ड्राइविंग की थी, उस समय भी पुलिस ने पीछा किया था लेकिन वह फरार हो गया था।

See Also:https:

बीती रात फिर वही घटना दोहराई गई। सिविल लाइन थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक काली फॉर्च्यूनर तेज रफ्तार में लोगों की जान जोखिम में डालते हुए घूम रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन चालक बेकाबू गति में भाग निकला। कुछ देर बाद चिरहुला मंदिर के पास गाड़ी क्षतिग्रस्त हालत में मिली। सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि आरोपी सुमित सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है। वह पूर्व में भी हत्या का आरोपी रहा है। फिलहाल पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस करने और गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *