Advertisement

बूढ़ी माता मंदिर में मूर्ति के साथ तोड़फोड़ के बाद मौके पर पहुंचे मनगवां विधायक से ग्रामीण ने की नोंकझोंक और विधायक का बयान वायरल।

मनगवां के बूढ़ी माता मंदिर में मूर्ति तोड़फोड़ से मचा बवाल | घटना स्थल पर पहुंचे मनगवां विधायक और ग्रामीणों के बीच जमकर नोकझोंक | विधायक का बयान हुआ वायरल

मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक को यह कहते सुना जा सकता है मैं दूध का धुला नहीं हूं, और न आप दूध के धुले हैं।

दरअसल, यह पूरा मामला उस समय का है जब विधायक नरेंद्र प्रजापति मंदिर में मूर्ति तोड़फोड़ की घटना का जायज़ा लेने पहुंचे थे। इस दौरान मौके पर मौजूद एक युवक किसी बात को लेकर भड़क गया और विधायक से कहने लगा। हमको नेतागिरी मत बताइए, हमारे बाबा-पुरखा खूब नेतागीरी किए हैं।

Read Also: रीवा में शासकीय अस्पताल स्टाफ की बड़ी लापरवाही। 13 साल का मासूम 2 घंटे तड़पता रहा, हाथ में ग्लूकोज का बॉटल लेकर खड़े रहे परिजन।

इसी बीच नशीली कफ सिरप के व्यापार को लेकर ग्रामीणों ने विधायक से शिकायत की। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में अवैध सिरप की बिक्री जोरों पर है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इस पर विधायक ने जवाब दिया । मुझे इसकी जानकारी नहीं है, किसी ने बताया ही नहीं। आप लोग पुलिस में शिकायत करें।

ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस उनकी बात नहीं सुनती, जिसके बाद बहस बढ़ गई और युवक ने विधायक को खरी-खोटी सुना दी।

See Also:https://youtu.be/l8oofwCz-Sk

वहीं जब भाजपा विधायक नरेंद्र प्रजापति से बात की गई तो उन्होंने कहा वार्ड पार्षद से इस तरह बात की गई है, हमसे नहीं। लोग वीडियो को गलत तरीके से वायरल कर रहे हैं।

घटना के बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *