मऊगंज जिले के देवतालाब उपतहसील क्षेत्र से एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक किसान ने पटवारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए विरोध का अनोखा तरीका अपनाया — हाथ में झंडा लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया! घंटों तक चला ये हाईवोल्टेज ड्रामा पूरे गांव में चर्चा का विषय बना रहा।
घटना देवतालाब क्षेत्र के शिवपुरा गांव की है। यहां किसान वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने पटवारी हल्का लौर के पटवारी पर भ्रष्टाचार और मनमानी के गंभीर आरोप लगाए। गुस्से में आकर उन्होंने विरोध दर्ज कराने का अनोखा तरीका चुना — गांव की पानी की टंकी पर चढ़ गए और हाथ में झंडा लेकर नारेबाजी शुरू कर दी।देखते ही देखते गांव मेंअफरा-तफरी मच गई। कोई मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तो कोई समझाने की कोशिश करता रहा, लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े रहे।सूचना मिलते ही देवतालाब तहसीलदार उमाकांत शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद टंकी पर चढ़कर किसान से बातचीत की और घंटों की समझाइश के बाद आखिरकार किसान को नीचे उतारने में सफलता मिली।














Leave a Reply