दीपावली से पहले रीवा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रिहायशी इलाके में संचालित अवैध पटाखा गोदामों पर देर रात छापामार कार्यवाही की है।
कार्रवाई अब तक जारी है और पुलिस ने भारी मात्रा में बिना अनुमति के भंडारित पटाखे जब्त कर लिए हैं।
🔎 बिना लाइसेंस के चल रहे थे पटाखा गोदाम
जानकारी के अनुसार, जिन दो स्थानों पर पटाखों का भंडारण किया गया था, वहां से कोई वैध लाइसेंस नहीं मिला।
ये दोनों गोदाम घनी आबादी वाले इलाकों में संचालित किए जा रहे थे, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई थी।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों गोदामों को सील कर दिया है और मालिकों के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
👮♂️ बम निरोधक दस्ता भी रहा मौके पर तैनात
रात से चल रही इस कार्रवाई में
प्रशिक्षु आईपीएस मनस्वी शर्मा,
चोरहटा थाना प्रभारी आशीष मिश्रा,
थाना स्टाफ और बम निरोधक दस्ते की टीम शामिल रही।
पुलिस की यह कार्रवाई दीपावली के पूर्व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी मुहिम मानी जा रही है।
⚠️ दीपावली पर बढ़ाई गई निगरानी
पुलिस ने संकेत दिया है कि शहर में पटाखों के अवैध कारोबार पर लगातार नजर रखी जाएगी।
रिहायशी इलाकों में किसी भी तरह का अवैध पटाखा भंडारण पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।














Leave a Reply