रीवा। चिराहुला मंदिर के समीप हुए दर्दनाक सड़क हादसे में शहर के एक मेडिकल स्टोर संचालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भीषण था कि टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही जान चली गई। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अपने घर से दुकान की ओर जा रहा था तभी चिराहुला मंदिर के पास तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया है और वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों में गहरा आक्रोश और दुख है। दीपावली की खुशियां इस हादसे के बाद मातम में बदल गईं।















Leave a Reply