स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से भड़के मेडिकल स्टोर संचालक, विरोध में बंद कीं सभी दुकानें
रीवा शहर में स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस बल के साथ शहर के कई मेडिकल स्टोरों पर दबिश दे रही है। इस कार्रवाई से नाराज होकर शहर के सभी मेडिकल स्टोर संचालकों ने विरोधस्वरूप अपनी दुकानें बंद कर दी हैं।
मध्यप्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के जोनल सेक्रेटरी सतीष मिश्रा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन द्वारा सभी मेडिकल स्टोरों पर दबिश दी जा रही है, जबकि संचालक नियमों के तहत अपनी दुकानें चला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक दबाव बनाकर मेडिकल संचालकों को परेशान किया जा रहा है।
मिश्रा ने कहा कि हम सभी नियमों का पालन करते हुए मेडिकल स्टोर संचालित कर रहे हैं। कोरोना काल के दौरान भी मेडिकल संचालकों ने जनहित को ध्यान में रखते हुए सेवाएं दी थीं, लेकिन अब प्रशासन द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है। मजबूरन सभी मेडिकल स्टोर बंद करने पड़े हैं, और अब जिलेभर में भी दुकानों को बंद किया जाएगा।
इधर, तहसीलदार शिवशंकर शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिकल स्टोरों की नियमित जांच की जा रही है ताकि किसी तरह की अनियमितता न रहे। उन्होंने कहा कि जांच का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित और मानक दवाएं उपलब्ध कराना है। इसी क्रम में सिरमौर चौक स्थित कमल स्टोर पर भी संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई है।
शहर में मेडिकल स्टोर बंद होने से आमजन को दवाएं खरीदने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासनिक जांच और केमिस्ट एसोसिएशन के विरोध के बीच अब टकराव की स्थिति बनती दिख रही है।














Leave a Reply