शहर में आगामी 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक आयोजित होने जा रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह एवं श्री शिव शक्ति महायज्ञ की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इस संबंध में आज पत्रकार वार्ता आयोजित की गई, जिसमें आयोजकों ने कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी के सानिध्य में होगा। कथा का आयोजन श्रवण कुमारी स्कूल, ललपा तालाब के पीछे किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक जागरण और संस्कारों के प्रसार का माध्यम बनेगा।
कथा सप्ताह के दौरान प्रतिदिन संगीतमय कथा, प्रवचन, आरती और प्रसाद वितरण होगा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।















Leave a Reply