सीधी जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। जानकारी के अनुसार 22 तारीख को कोतवाली थाना क्षेत्र में करीब 17 लोगों ने घर में घुसकर दंपती पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान पति की मौत हो गई। पत्नी का उपचार सीधी अस्पताल में जारी है।
मृतक के बेटे धर्मेंद्र साकेत ने बताया कि हमलावरों की संख्या 17 थी, लेकिन पुलिस ने सिर्फ 5 आरोपियों पर ही FIR दर्ज की है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस का कहना है कि 5 से ज्यादा आरोपियों पर FIR दर्ज नहीं होती। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। मृतक के परिजनों ने सभी आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई की मांग की है।
सीधी में जमीनी विवाद ने ली जान, 17 लोगों ने घर में घुसकर दंपती पर किया हमला















Leave a Reply