रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में हैं।
मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर मऊगंज कलेक्ट्रेट कार्यालय में बच्चों को संबोधित करते हुए, उन्होंने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन प्रहार 2.0’ अभियान पर बात की। इस दौरान, सांसद ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि बेटियां भी शराब पीती हैं । ये न समझो कि खाली लड़के पीते हैं।
नशा अकेले IG, SP, विधायक के मत्थे नहीं जाएगा। और हमारे मत्थे तो नहीं ही जाएगा। विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल।
सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने भाषण में नशे पर बात करते हुए कहा कि नशा अकेले IG, SP, विधायक के मत्थे नहीं जाएगा। और हमारे मत्थे तो नहीं ही जाएगा।
नशा जाएगा जब माता पिता बच्चे के साथ रोज एक घंटे बैठेंगे। आप एक घंटा अपने बच्चे के साथ बैठिए।
पहले के पिता लड़कों को लेकर बैठते थे पूरा परिवार एक साथ रात में बैठते थे आपस में बात करते थे। किसका क्या चल रहा है पढ़ाई कैसी चल रही है।
समाज ने बच्चों के साथ बैठना बंद कर दिया। कहा अब लड़कियां भी पीती हैं आप अपने बच्चों के साथ बैठिए अगर एक माह आप अपने बच्चों के साथ बैठेंगे तो उसके बात करने का तरीका, उसकी आंख,उसकी जीभ, उसकी होंठ उसके भोजन की मात्रा यह सब एक माह के अंदर सब पता चल जाएगा। आप को पता चल जाएगा कि आप के बच्चे गलत रस्ते पर जा रहे हैं सब पकड़ में आएगा। अगर 6 माह हो कोरेक्स (नशीली कप सिरप) पी लिया तो ब्रम्हा भी उसकी कोरेक्स नहीं छुड़ा सकते।
आगे कहा कि मां बाप बच्चे पैदा करते हैं पैसा है तो प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते है पैसा नहीं है तो 3 साल बाद सरकार को सौंप देते हैं तीन साल उम्र होते ही आंगनवाड़ी को सौंप देते है उसके बाद 5 तक पढ़ने के बाद 6वीं में हेड मास्टर को सौंप देते हैं उसके बाद 6 सेकंड भी बच्चों के साथ बैठने की फुर्सत नहीं है कभी देखते तक नहीं पूछते तक नहीं कि क्या पढ़ रहे हो।
सांसद ने नशे के खिलाफ जागरूकता को जनता का काम बताया, लेकिन लड़कियों को लेकर दिए गए इस बयान से नया विवाद खड़ा हो गया है।















Leave a Reply