बेला बायपास में हादसा, युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।
देर रात चोरहटा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है। चोरहटा से बेला किसी कार्यक्रम में जा रहे युवक की बेला बायपास स्थित महाराजा स्कूल के पास संदिग्ध हालात में मौत हो गई। घटना के बाद युवक को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान चोरहटा निवासी अंकित साकेत के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि सड़क पर गड्ढे से बाइक उछलने के कारण वह गिरा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। हैरानी की बात यह है कि युवक के शरीर पर गंभीर चोट दिखी, लेकिन बाइक पर एक खरोंच तक नहीं है। इससे हादसे की परिस्थितियों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
युवक का शव मर्चुरी में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कारणों का पता लगाया जा रहा है। परिजनों ने सड़क की बदहाल स्थिति को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है।
फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट और घटनास्थल की जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी है।














Leave a Reply