गुढ़ थाने की महिला SI रन्नू रावत फिर वायरल, अभद्र भाषा व मारपीट का वीडियो सामने आया, IG गौरव राजपूत ने दिए जांच के आदेश।
गुढ़ थाने में पदस्थ महिला SI रन्नू रावत का भद्दी भद्दी गालियाँ देने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
जमीनी विवाद में जांच करने फरियादी के घर पहुंची थी।
गुढ़ थाना क्षेत्र के नगर परिषद गुढ़ वार्ड क्र.02 की घटना।
वीडियो वायरल होने के बाद वरिष्ठ अधिकारी ने जांच कर कड़ी कार्यवाही की बात कही।
कुछ दिन पूर्व भी पैसे मांगते हुए वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने निलंबित किया था। वही अपनी आदतों से मजबूर रन्नू रावत का गाली गलौज का वीडियो फिर वायरल हो रहा।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए IG गौरव राजपूत ने कहा कि की भी पुलिस अधिकारी सोशल मीडिया पर या कहीं भी अनर्गल बात करता है तो वह कतई बर्दाश्त नहीं होगा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।














Leave a Reply