न्यायालय में तामीलकर्ता एवं भृत्त के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा देकर 1 लाख 24 हजार रुपये की ठगी करने वाले न्यायालय लिपिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल 01 फरवरी 2025 को फरियादी अजीत कुशवाहा द्वारा थाना सिरमौर में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में बताया गया कि आरोपी लिपिक मुनेंद्र नाथ त्रिपाठी ने मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर से तामीलकर्ता एवं भृत्त के पदों पर भर्ती कराने का दावा किया। इसके बदले उसने फरियादी से 1 लाख 24 हजार रुपये ऐंठ लिए।
जांच में मामला सही पाए जाने पर धारा 318(4) बीएनएस के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस ने विवेचना के दौरान आरोपी मुनेंद्र नाथ त्रिपाठी लिपिक, न्यायालय JMFC सिरमौर, रीवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया है।गुढ़ थाने की महिला SI रन्नू रावत फिर वायरल, अभद्र भाषा व मारपीट का वीडियो सामने आया,















Leave a Reply