चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम चोरहटा में एक व्यक्ति की निजी भूमि पर जबरन अतिक्रमण और तोड़फोड़ करने का गंभीर मामला सामने आया है।
फरियादी के अनुसार, उसकी भूमि नंबर 447/2, रकबा 0.2100 हेक्टेयर पर स्थित पुराने पक्के मकान, बाउंड्री और इमारती व औषधीय वृक्षों को रिटायर्ड सीएसपी पन्ना लाल अवस्थी निवासी चोरहटा ने जेसीबी मशीन से गिरा दिया। इस घटना में फरियादी को करीब 65 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उसकी भूमि पर जबरन कब्जा करने की कोशिश की और विरोध करने पर खुद को पूर्व अधिकारी बताते हुए धमकी दी कि वह प्रार्थी और उसके परिवार को झूठे मामलों में फंसा देगा।
प्रार्थी ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्रवाई की जाए और हुए नुकसान की भरपाई कराई जाए।















Leave a Reply