मैहर के झुकेही स्टेशन पर रीवा-जबलपुर इंटरसिटी में अफरा-तफरी
झुकेही स्टेशन के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब रीवा से जबलपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन के C1 कोच में अचानक एलार्म बज उठा। अलार्म की आवाज सुनते ही यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। सूचना के मुताबिक अलार्म में यह संदेश आया कि यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बोगी खाली करनी है।
घटना के बाद यात्री घबराकर अपना सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतर गए। तुरंत ही मौके पर RPF और GRP की टीम पहुंची और जांच शुरू की। लगभग 20 मिनट तक ट्रेन झुकेही स्टेशन पर खड़ी रही।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी अज्ञात यात्री ने अलार्म सिस्टम के साथ छेड़छाड़ की थी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की तलाश जारी है।














Leave a Reply