बिछिया थाना क्षेत्र के खमा खड्डा में गणेश सेन की संदिग्ध मौत का मामला गंभीर मोड़ ले चुका है। 14 नवंबर को घायल हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराए गए गणेश सेन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने उसकी मौत के पीछे सीधे-सीधे मारपीट और मानसिक प्रताड़ना को जिम्मेदार ठहराया है।
परिजनों का आरोप है कि सुशील सेन, शिव कुमार सेन, पटवारी अनिल सेन सहित तीन अन्य लोगों ने विवादित जमीन को लेकर गणेश सेन के साथ मारपीट की, गला दबाने की कोशिश की और जबरन उसका मकान गिरा दिया। बताया जा रहा है कि घर गिराने का वीडियो भी सामने आया है, जिससे गणेश सेन गहरे सदमे और तनाव में आ गया था।
मानसिक दबाव और अपमान से टूटे गणेश सेन ने आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है, वहीं परिजन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला अब प्रशासन और राजस्व तंत्र की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर रहा है।















Leave a Reply