रीवा में महिला की कलेक्टर से गुहार : बोली नगर निगम के लोग नहीं लगाने दे रहे ठेला, हाथ जोड़े, मिन्नते की फिर भी नहीं माने…
निशक्त बेटे और पति के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची थी महिला, कलेक्टर ठेला लगाने की मांगी अनुमति…रीवा में आज ठेले पर फल बेचने वाली महिला ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है।महिला अपने निशक्त बेटे और बीमार पति के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची थी जहां उसने नगर निगम के कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया।महिला के मुताबिक वह फल का ठेला लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती है, लेकिन निगमकर्मी उसे ठेला लगाने नहीं देते।आरोप है कि महिला ने निगमकर्मियों के सामने हाथ जोड़े मिन्नते की लेकिन वह नहीं माने, जिससे परेशान होकर आज महिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची और कलेक्टर से ठेला लगाने के लिए जगह देने की मांग की है।महिला का कहना है कि ना तो उसे लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा ना ही किसी अन्य योजना का, ऐसे में वह ठेला लगाने को मजबूर है, लेकिन निगमकर्मी उसे रोजगार करने नहीं दे रहे है।दरअसल बोदाबाग आनंतपुर की रहने वाली पूर्वी साहू अपने बीमार पति और विकलांग बच्चे के साथ आज कलेक्टर के समक्ष पहुंची थी ।महिला ने बताया कि कई बार वह नगर निगम के अधिकारियों से मिली लेकिन किसी भी तरह की सहायता नहीं मिली और जब उसने किसी तरह से परिवार को पालने के लिए फल का ठेला लगाया तो नगर निगम के कर्मचारी उसे प्रताड़ित कर रहे हैं।महिला ने कलेक्टर से फरियाद की है कि उसे शहर में किसी भी स्थान पर ठेला लगाने की अनुमति दी जाए, नहीं तो उसका परिवार बीमारी और भूख से मर जाएगा।














Leave a Reply