Advertisement

रीवा में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही! मृत शिक्षकों को भेजी गई ई-अटेंडेंस नोटिस”

रीवा में शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही! मृत शिक्षकों को भेजी गई ई-अटेंडेंस नोटिस”

रीवा में अब मृत शिक्षक… देंगे ई अटेंडेंस…! 3 मृत शिक्षकों को जारी हुई नोटिस, तीन दिन में मांगा जवाब…

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कारगुज़ारी आई सामने, अब डेथ सर्टिफिकेट लेकर घूम रहे मृत शिक्षकों के परिजन. रीवा में शिक्षा विभाग का बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है।आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां मृत हो चुके शिक्षकों को ई अटेंडेंस ना देने पर नोटिस जारी कर दी गई है।खास बात यह है कि ऐसा एक मामला नहीं, बल्कि तीन मृत हो चुके शिक्षकों को जारी हुई नोटिस अब चर्चा का केंद्र बनी हुई है।बता दे कि हाल ही में सरकार के द्वारा सभी शिक्षकों को ई अटेंडेंस लगाने का आदेश जारी किया गया था, जिसमें देखा गया कि रीवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय इसमें सबसे आगे रहा, जिसके द्वारा मृत शिक्षकों को भी ई अटेंडेंस ना लगाने पर नोटिस जारी कर दी गईं ।बता दे कि तीनों मामले मऊगंज के नईगढ़ी क्षेत्र से सामने आए, जिसमें राम गरीब दीपंकर नमक शिक्षक जो बैरिहा नईगढ़ी मैं पदस्त थे और उनकी मृत्यु 12 फरवरी 2025 को हो गई।वही दूसरा मामला नईगढ़ी के ही घस खर्रा का है जहां देवता दीन आदिवासी नामक शिक्षक पदस्थ थे और उनकी भी मौत 29 अप्रैल 2023 को हो चुकी है।इसी तरह से तीसरा मामला दुबगमा नईगढ़ी का है जहां छोटेलाल साकेत पदस्थ थे और उनकी मृत्यु 27 मई 2025 को हुई है।हम आपको बता दें कि इन तीनों शिक्षकों की मौत हो जाने के बाद भी शिक्षा विभाग के द्वारा इन्हें ई अटेंडेंस ना लगने पर कारण बताओं नोटिस जारी की गई है।यही नहीं मृत हो चुके शिक्षकों को तीन दिवस के अंदर कारण बताओं नोटिस का जवाब भी प्रस्तुत करने की चेतावनी भी दी गई है, जैसा कि पत्र में दिखाई दे रहा है।फिलहाल अब इस बात का जवाब देने में शिक्षा विभाग के अधिकारी बचते नजर आ रहे हैं ।हालांकि शिक्षा विभाग के इस कारनामे को लेकर अब चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।बता दे कि अभी शिक्षा विभाग में फर्जी अनुकंपा नियुक्ति के मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है तो वही दूसरी और मृत शिक्षकों को जारी हुई नोटिस ने एक बार फिर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को चर्चाओं में ला दिया है।

Share on social media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *